राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

लक्ष्मणझूला। महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत महिलाओं को सही पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम प्रदर्शनी आयोजित की गयी।

मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में आयोजित कार्यक्रम का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाला ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सही पोषण व सही आहार से ही हमारे शरीर को पूर्ण ऊर्जा और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि आज हम जिस प्राकृतिक व पारंपरिक भोजन से दूर होते जा रहे है वही हमे सही पोषण देता है इसके लिए हमे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हुए प्राचीन, पारम्परिक व मोटे अनाज के भोजन से जुड़े रहना होगा। आज बड़े बड़े चिकित्सक और शोधकर्ताओं ने बताया है कि हमारे शरीर मे अनेक रोग सही पोषण न मिलने के कारण लग जाते है जिनसे हम अच्छे व पोषण युक्त आहार, पारंपरिक भोजन व मोटे अनाज के माध्यम से ठीक रह सकते है।

इसी लिए हमें अपने भोजन आहार में अपनी संस्कृति के पारंपरिक अनाज को शामिल करना होगा। उन्होंने बताया कि आज सरकार विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सही पोषण व उत्तम आहार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जो कि हमें महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की अधिकारियों, आशा बहनों व आंगनबाड़ियों के माध्यम से प्राप्त होता रहता है।

आयोग की अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुंची गर्भवती महिलाओं को फूलमाला पहनाकर उनकी गोदभराई करते हुए उन्हें, सरकार द्वारा प्राप्त उत्तम पोषण किट प्रदान की तथा पोषण प्रदर्शनी में पोषण युक्त आहार व सब्जियों का प्रदर्शन कर रहे बच्चों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आशा बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य व सही पोषण के लिए डॉ पूनम द्वारा सामान्य कमजोरी से बचने के उपाय व उत्तम डाइट प्लान की जानकारी दी गयी, साइबर अपराध से बचने के लिए एसआई मनोहर सिंह रावत द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल गौड़, वार्ड मेम्बर पिंकी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर, संकुल प्रभारी मनोहर जोशी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल, विनीता नौटियाल, अरविन्द नेगी, शंकुतला तड़ियाल, पूजा आर्या, शकुन्तला राजपूत, पार्षद धाकड़ सहित आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *