गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में गायन और अभिनय पर कार्यशाला
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में संस्कति विभाग के बैनर तले गायन और अभिनय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्र/छात्राओं को गायन और अभिनय के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डा. दीपक राणा ने किया। स्वयं भी अभिनय से जुड़े रहे डा. राणा ने इससे संबंधित बारीकियां छात्रों को बताई। साथ ही अभिनय का अभ्यास भी कराया। छात्र/छात्राओं ने इसमें खूब रूचि दिखाई।
इसके पश्चात डॉ बीना रानी ने एकल गायन प्रतियोगिता का संचालन किया गया। जिसमें अधिकांश छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।इस प्रतियोगिता में सचिन सिंह प्रथम, संजना और आकृति द्वितीय ने द्वितीय, निकिता और अंजू तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर डॉ प्रवीण मलिक, डॉ बबीता ,डॉ मनोज कुमार एवं डॉ जयहरी श्रीवास्तव सहित संजय बदानी श्रीमती प्रभा देवी कुलदीप, अंकित आदि मौजूद थे।