श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में गणित पर अंतर्राष्ट्रीय ई सेमिनार 22 को
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के गणित विभाग के बैनर तले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ई सेमिनार 22 को होगा। इसमें कई देशों के लब्ध गणितज्ञ शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
रिसेंट टें्रडस इन मैथमैटिक्स एजुकेशन- इन द कंटेक्सट ऑफ एनईपी 2020 विषय पर 22 दिसंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ई सेमिनार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेमिनार की संयोजक एवं गणित की विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर ने उक्त जानकारी दी।
बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी, परिसर के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत के अलावा विभिन्न देशों के लब्ध गणितज्ञ सेमिनार में शिरकत कर संबंधित विषय को लेकर विचार रखेंगे। विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के अस्तित्व में आने के बाद ये पहला अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार है।