अच्छा ये बताओ, ईवीएम में नेता जी का फोटो किस नंबर पर था

ऋषिकेश। आपने किस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। ये पूरी तरह से गोपनीय है। आपके अलावा इसे कोई जान सकता और किसी को इसका प्रयास भी नहीं करना चाहिए। मगर, प्रत्याशियों के खास समर्थक शक और संदेह की तीर चलाकर पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि आपने किसे वोट दिया।
प्रत्याशियां के समर्थकों ने मतदान के बाद अपने कार्यकर्ता/खास लोगों से एक-एक बूथ की रिपोर्ट ली। घंटों इसके जोड़/घटना/गुणा/भाग में लगाया। हर दृष्टि से कैलकुलेशन ऐसा बनाया कि नेता जी की जीत ही निकल रही है। बावजूद इसके कुछ शक और संदेह बने हुए हैं। अब समर्थक शक/संदेह को दूर करने में जुट गए हैं।
इसके लिए शक और संदेह के तीर चलाए जा रहे हैं। ताकि सही-सही जानकारी मिल सकें कि फलां गांव, फलां कॉलोनी और फलां व्यक्ति का वोट हमे मिला या नहीं। इसके लिए खास समर्थक तमाम प्रपंच भी रच रहे हैं। लोगां को फोन पर और बातचीत में क्रास चेक किया जा रहा है।
क्रास चेक की रिपोर्ट की पॉजिटिव मिलने पर जीत का और बड़ा दावा किया जा रहा है। इन दावों को अपने हिसाब से सोशल मीडिया में शानदार तरीक से प्रस्तुत किया जा रहा है। क्रास चेक में कई लोग समर्थकों के निशाने पर भी आ रहे हैं।
इसे भितरघात समेत धोखे के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कई प्रत्याशी स्वयं भी इस प्रकार की रिपोर्ट में रूचि दिखा रहे हैं। 10 मार्च के बाद इस प्रत्याशियों का उवाच होना तय है।