गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में एनएसएस इकाई के बैनर तले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया गया।
सोमवार को कॉलेज के स्वीप के ब्रांड एंबेस्डर डा. बीपी सेमवाल और डा. रजनी गुसाईं के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत एनएसएस के स्वयं सेवियों ने स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के तौर तरीके बताए और इसके लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर 27 छात्रों का इस हेतु रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर डा. सेमवाल, डा. गुसाईं के अलावा प्रशासन के मतदाता सूची से सबंधित कार्मिक मौजूद रहे।