जीआईसी बनचूरी की शिक्षिका ने मेधावी छात्र को सम्मानित किया
यमकेश्वर। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, बनचुरी की विज्ञान शिक्षिका ने बोर्ड परीक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले छात्र और उसकी मॉ को सम्मानित किया। शिक्षिका के इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
सोमवार को राजकीय इंटर कालेज, बनचूरी में में एसएमसी के प्रशिक्षण के शुभारंभ से पूर्व स्कूल की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती पूनम कुकरेती ने अपने ससुर जी स्व० दामोदर प्रसाद कुकरेती की स्मृति में गत सत्र में कक्षा 10 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अनुराग लखेड़ा को 5100 रुपए की छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया।
साथ ही उनकी मां को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। शिक्षिका के इस प्रयास की हर स्तर पर सरहाना हो रही है। इसके बाद नोडल अधिकारी बुद्धि प्रकाश पेटवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एसएमसी के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
इस मौके पर दिव्य आलोक डबराल, अरविंद कुमार गौड़ आदि मौजूद थे।