श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर में पं. ललित मोहन शर्मा की अर्द्ध प्रतिमा का अनावरण

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में पंडित ललित मोहन शर्मा की अर्द्ध प्रतिमा का प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया। साथ ही जल्द परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने का ऐलान किया।
सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने अर्द्ध प्रतिमा का अनावरण किया। बाद में आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने कहा कि जल्द ही पंडित ललित मोहन शर्मा की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी।
उन्होंने कॉलेज के लिए जमीन देने वाले श्री भरत मंदिर परिवार की सराहना की। परिवार के सम्मान हेतु कार्यक्रम रखने के लिए कुलपति डा. पीपी ध्यानी की भी सराहना की। इस मौके पर सम्मानित करते हुए उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर श्री भरत मंदिर के हर्ष वर्द्धन शर्मा, वत्सल शर्मा, वरूण शर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शिक्षा मंत्री से परिसर के प्रस्तावित कार्यों के लिए जल्द से जल्द धनराशि अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
साथ ही गवर्नमेंट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की रिक्त पदों पर तैनाती, ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ आदि की मांग की। इस मौके मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी, कुलसचिव प्रो. एमएस पंवार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमएस रावत, डीन साइंस प्रो. जीके धींगड़ा, डीन आर्ट प्रो. दिनेश गोस्वामी, प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत, डा. एसके कुड़ियाल, डा. स्मिता बडोला, डा. अरूणा पी. सूत्राधर, डा. शिखा ममगाईं, प्रो. कल्पना पंत, डा. प्रीति खंडूड़ी, डा. अशोक मैंदोला, प्रो. डीकेपी चौधरी, प्रो. एसपी सती, प्रो. एपी सिंह, प्रो. संगीमा मिश्रा आदि मौजूद थे।