गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयेजित की गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
शुक्रवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभरंभ किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही इससे संबंधित कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से बताया।
डा. गुंजन जैन और डा. ओमवीर ने छात्र/छात्राओं मतदान, मताधिकार समेत चुनाव से संबंधित तमाम आधारिक जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज में युवा क्लब का भी गठन किया गया। इस मौके पर आयोजित पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
इस मौके पर डा. तनु बाली, डा. रेखा, संजय कुमार, केद्र सिंह, सुभाष, विकास, निखिल आदि मौजद थे।