गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में पीटीए का गठन

गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें प्रेम सिंह सिराणी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। पीटीण् ने कॉलेज की बेहतरी में हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया।
शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डीसी पंत की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। इसमें प्रेम सिंह सिराणी को को अध्यक्ष, श्रीमती सुंदरी देवी को उपाध्यक्ष, डा. रामचंद्र को सचिव और मनवर सिंह कोषाध्यक्ष चुना गया।
बाद प्रिंसिपल प्रो. पंत की अध्यक्षता में पीटीए की बैठक हुई। बैठक में अभिभावकों से कॉलेज की बेहतरी में सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही जानकारी दी गई है कि चार जनवरी 2022 तक कॉलेज में प्रवेशित प्रत्येक छात्र को टैबलेट खरीदने हेतु बैंक खाते में निर्धारित धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
स्पष्ट किया गया कि खाते में धनराशि मिलने पर छात्र को एक सप्ताह के भीतर टैबलेट खरीदना होगा। इसका जीएसटी युक्त बिल प्रस्तुत करना होगा।