गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में मतदाता जागरूकता अभियान

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों को मताधिकार के महत्व और इससे जुड़ी तमाम जानकारी दी गई। साथ ही मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर के बैनर तले नरेंद्रनगर शहर और आस-पास के क्षेत्र में लोगों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके व्पापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोगों ने भी बढचढकर शिरकत की।
इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापाकों ने लोगों को मताधिकार का महत्व बताया गया। साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारी भी लोगों को दी गई। अभियान के अंतर्गत कैंपस एंबेसडर डॉ हिमांशु जोशी तथा डॉ सोनी तिलारा द्वारा मतदाताओं को मतदान संबंधी आवश्यक बातें बताई गई तथा मतदान शपथ ग्रहण कराई गई।