कोरोना अपडेटः 4759 नए केस, एक्टिव केस 28 हजार के पार
देहरादून। पिछले 24 घंटे में 4759 नए केस और 2712 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। चार लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 28907 पहुंच गई है।
शुक्रवार राज्य में 4759 नए केस और 2712 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। चार लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28907 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत से अधिक है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 143, बागेश्वर में 120, चमोली में 243, चंपावत में 112, देहरादून में 1802, हरिद्वार में 607, नैनीताल में 565 पौड़ी में 259, पिथौरागढ़ में 176, रूद्रप्रयाग में 159, टिहरी में 108, यूएसनगर ें 395 और उत्तरकाशी में 70 नए मामले सामने आए।