11 बाल वैज्ञानिक करेंगे राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस में टिहरी जिले का प्रतिनिधित्व
नई टिहरी। 29 वीं राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस में जिले का प्रतिनिधित्व हेतु 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद एवं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के सॅयुक्त तत्वावधान में जिला आयोजन समिति राष्ट्रीय बॉल विज्ञान कॉग्रेस जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा ऑन लाइन माध्यम से जनपद स्तरीय 29 वीं बॉल विज्ञान कॉग्रेस 2021 का आयोजन किया गया।
ऑन लाइन माध्यम से चले प्रस्तुतीकरण में जनपद के समस्त विकास खण्डों से चयनित 30 बॉल वैज्ञानिक समूहों के 60 बॉल वैज्ञानिकों ने इस वर्ष हेतु निर्धारित मुख्य विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान के तहत उपविषयों सतत जीवन हेतु पारितंत्र, सतत जीवन हेतु उपयुक्त प्रौद्योगिकी, सतत जीवन हेतु अभिकल्पना विकास मॉडलिंग एवं योजना, सतत जीवन हेतु सामाजिक नवाचार एवं सतत जीवन हेतु पारम्परिक ज्ञान प्रणाली के अन्तर्गत विभिन्न शीर्षकों पर अपनी शोध परियोजनाएं प्रस्तुत की।
परियोजनाओं के मूल्यांकन का कार्य डॉ. वीएम गैरोला, राजेश चमोली तथा डा. बीके बहुगुणा द्वारा किया गया। इसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज की थत्यूड वर्तिका नौटियाल ़, राजकीय इण्टर कालेज नागदेव पथल्ड के गौरव सुयाल, राजकीय इण्टर कालेज नागराजाधार चिलेड़ी की रिया, राजकीय इण्टर कालेज मंजाकोट चौरास़ के किशन सिंह विष्ट, राजकीय इण्टर कालेज खरसाड़ा पालकोट की कु0 अंशिका, राजकीय इण्टर कालेज पौड़ीखाल सुभाष डबोला, राजकीय बालिका इण्टर कालेज थत्यूड़ की स्वाति, राजकीय इण्टर कालेज नागराजाधार चिलेड़ी के अमन, जीजीआईसी, थत्यूड़ी की कु0 शिवान राजकीय बालिका इण्टर कालेज थत्यूड़ के सुभाष इण्टर कॉलेज थौलधार सचिन पंवार, जीआईसी जाखणीघा की नीमा लसियाल का चयन हुआ है।
जिला समन्वयक मनोज किशोर बहुगुणा ने चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय आयोजन 25 जनवरी 2022 को राज्य स्तरीय आयोजक संस्था उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा। उन्होने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रस्तुतीकरण हेतु लिंक प्रेषित कर दिया जायेगा।
सभी प्रतिभागी निर्धारित समयानुसार प्रस्तुतीकरण हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही कर लें। कार्यक्रम में कुशाल सिंह बगियाल, तेजेन्द्र जयाड़ा, डॉ0 अशोक बडोनी, डॉ0 विनीता फोनिया, श्रीमती मीना डोभाल, श्रीमती प्रीति थपलियाल, सुनील पुरोहित, श्रीमती कुसुम पंवार, डॉ0 एस0एस0 विष्ट, श्रीमती रश्मि परमार आदि मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।