यूकेएसएसएससीः आईएफएस, आईएएस हुए फेल अब आईपीएस की परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अखिल भारतीय सेवाओं के सेवानिवृत्त अधिकारियों की प्रयोगशाला बन गया है। अभी तक आईएफएस और आईएएस यहां असफल साबित हो चुके हैं। अब सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को परखा जा रहा है।
यूकेएसएसएससी के गठन के बाद इसकी कमान सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी आरबीएस रावत को सौंपी गई। ये अधिकारी आयोग की व्यवस्थाओं को पवित्रता के साथ संचालित करने में असफल रहे। परीक्षा में घालमेल के आरोप लगे तो पद छोड़ना पड़ा। आज जेल में हैं।
इसके बाद सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एस. राजू को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया। कहा गया कि उनकी अच्छी छवि है। आयोग की पवित्रता को स्थापित करेंगे और युवाओं में भरोसा जगाएंगे। मगर, उनके दौर में भी आयोग की खूब बदनामी हुई। पेपर लीक हुआ। उन्हें भी समय से पहले पद छोड़ना पड़ा।
इस तरह से दो अखिल भारतीय स्तर की सेवाओं के सेवानिवृत्त अधिकारियों का आयोग के अध्यक्ष के रूप में टेस्ट हो चुका है। दोनों असफल साबित हुए। ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते परीक्षा से संबंधित कार्य दूसरी संस्था को सौंपा गया हो।
बहरहाल, अब सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी जीएस मार्तोलिया को यूकेएसएसएससी का अध्यक्ष बनाया गया है। मार्तोलिया की पहचान पुलिस सेवा में तेज तर्रार अधिकारी की रही है। वो आयोग के सिस्टम को हाकम की छाया से कैसे बचाएंगे ये देखने वाली बात है। आज के दिन में राज्य के युवाओं में आयोग के प्रति भरोसा कतई नहीं रह गया है। इस भरोसा को लौटाना मार्तोलिया के सामने बड़ी चुनौती होगी।