विश्व टीबी दिवस पर एम्स के डॉक्टर्स पहुंचे आस संस्था के मुख्यालय
ऋषिकेश। टी. बी. उन्मूलन के दिशा में आस संस्था के “नन्दा तू राजी खुशी रेंया अभियान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने भी संज्ञान लिया है। एम्स की टीम ने आस मुख्यालय का दौरा किया और नंदा तू राजी खुशी रेंया अभियान के बारे में जानकारी ली।
विश्व टी बी दिवस की पूर्व दिवस पर एम्स के कम्यूनिटी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह के नेतृत्व मैं 11 सदस्यों का दल आस संस्था में आस द्वारा चलाये जा रहे “नन्दा तू राजी खुशी रेंया एक अभियान टी बी से मुक्ति की ओर “ के विषय में जानकारी लेने आस कार्यालय गुमानिवाला पहुचें।
आस की सचिव हेमलता बहन और उनकी सहयोगी वॉलिंटियर टीम ने हल्दी,चंदन का टीका लगा और माला देकर टीम एम्स के स्वागत किया। एम्स की टीम ने टीबी रोगीजन विशेषकर बेटियों को पोषाहार और मानसिक स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली।
लक्ष्मी,सविता,आरुषि,ने अपने अनुभव साझा किए। आस संस्था के प्रयासों से एम्सा की टीम खासी प्रभावित नजर आई। टीम ने आस की सचिव हेमलता बहन अभियान की शुरूआत से लेकर इसके संचालन से संबंधित तमाम जानकारी ली।
इस मौके पर टी बी मुक्ति के लिए मिल्कर जागरूकता करने की बात भी की गई।