’गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार के वाणिज्य संकाय परिषद में शैक्षणिक प्रतियोगिताएं
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के वाणिज्य संकाय परिषद के बैनर तले शैक्षणिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें संकाय से संबंधित छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के वाणिज्य संकाय में कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’“ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में पूजा कुमारी एम कॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम भारती चौहान एम कॉम तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय तथा दीपक बौंटीयाल एम कॉम तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ततक्षण वाद विवाद प्रतियोगिता दीपांजलि डुकलान बी कॉम सेकंड ईयर ने प्रथम स्थान, अमन पाल एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा स्वर्णिम रावत बी कॉम फर्स्ट ईयर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीकॉम थर्ड ईयर की खुशबू रावत ने तृतीय स्थान, एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर की मीनाक्षी सिंह ने द्वितीय स्थान तथा बी कॉम थर्ड ईयर की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति रानी, डॉ ऋचा जैन, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ अंशिका बंसल एवं डॉ संदीप अग्रवाल एवं समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।