अटल स्कूल में प्रिंसिपलों की तैनाती का मामला गरमाया
देहरादून। अटल उत्कृष्ट स्कूलों में परीक्षा पास करने वाले प्रिंसिपलों की तैनाती के बजाए शिथिलीकरण वाले प्रिंसिपल की तैनाती का मामला गरमा गया है। इसको लेकर बड़े स्तर पर नाराजगी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस प्रकार का खेल हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि एक तरफ प्रदेश सरकार ने अटल उत्कृष्ट स्कूलों में रिक्त प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए विभागीय स्तर पर परीक्षा ली। मगर, परीक्षा पास करने वालों को तैनाती नहीं मिली। कुछ अटल स्कूलों में तैनाती शिथिलीकरण वाले प्रिंसिपल को मिल गई।
ये बात भी सामने आ रही है कि पूर्व में भी शासन धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर कुछ अटल स्कूलों में सामान्य स्कूलों के प्रिंसिपल की तैनाती कर चुकी है। ये तैनातियां तब हुई जब प्रिंसिपल पद हेतु परीक्षा की प्रक्रिया चल रही थी।
बहरहाल, ये मामला गरमा गया है। शिकायत के रूप में शासन के आलाधिकारियों तक पहुंच चुका है। अंदरखाने ब्लेम गेम शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस खेल को लेकर बड़े स्तर से नाराजगी व्यक्त की गई है। इस मामले को हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com ने 10 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।