शिक्षा विभाग में खुलते-खुलते खुल रहा प्रमोशन का पिटारा
देहरादून। शिक्षा विभाग में प्रमोशन का पिटारा धीरे-धीरे ही सही खुलने लगा है। हाई स्कूल में तैनात हेडमास्टर साल जाते-जाते प्रिंसिपल बन गए हैं। उम्मीद है माननीयों के चुनाव से पहले शिक्षक भी हाई स्कूल के प्रिंसिपल बन जाएंगे।
कुंवर बेचैन की कविता दिल के दरवाजे हैं खुलते-खुलते, खुलते हैं। जी हां, ऐसा ही कुछ शिक्षा विभाग में शिक्षक और अधिकारियों के प्रमोशन का हाल भी है। प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के प्रमोशन के बाद अब अब हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों के प्रमोशन की डीपीसी हो चुकी है।
संभव है कि एक-दो दिन में 199 हेडमास्टर की इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद पर तैनाती हो जाए। इसके साथ ही उम्मीद बनने लगी है कि एलटी/प्रवक्ता को भी हाई स्कूल के हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन मिल जाएगा।
देखने वाली बात होगी कि 10-12 दिन में विभाग कितने प्रमोशन कर पाता है। विभागीय अधिकारी जरूर एक-एक मामले को शासन में फॉलो कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द प्रमोशन हो जाएं। ऐसा ही मामला एलटी शिक्षकों के विषयगत लाभ का भी है। ये मामला अभी लोक सेवा आयोग में है।