टीम यूनिवर्सिटीः दो प्राध्यापक संभाल रहे हैं इतिहास का मोर्चा
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का ऋषिकेश परिसर आकार ले रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। विभिन्न विभागों में नियुक्त प्राध्यापकों में कुछ खास करने का जज्बा साफ दिखता है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com विश्वविद्यालय की बेहतरी को टीम यूनिवर्सिटी के प्रयासों में साथ है। पोर्टल विभिन्न विभागों की तैयारी, चुनौती और लक्ष्य को लेकर प्राध्यापकों से बातचीत का अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में आज इतिहास विभाग
ऋषिकेश। छात्र संख्या के लिहाज से कला संकाय के बड़े विभागों में शामिल श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग का मोर्चा दो प्राध्यापक संभाल रहे हैं। मैन पावर की कमी के बावजूद दोनों प्राध्यापक हम होंगे कामयाब पर भरोसा रखते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता मिश्रा और प्रो. सिराज मोहम्मद पर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग को आगे ले जाने का जिम्मा है। दोनों प्राध्यापक इसके लिए पूरी तरह से और उत्साह के साथ तैयार हैं। इसके लिए की गई तैयारी और चुनौतियों पर दोनों बगैर किसी लाग लपेट के खुलकर बात भी करते हैं।
प्रो. संगीता मिश्रा के पास शिक्षण के साथ ही अच्छा खासा प्रशासनिक अनुभव भी है। विश्वविद्यालय की सेवा में आने से पहले वो गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ को बतौर प्रिंसिपल लीड कर चुकी है। प्रो.सिराज मोहम्मद राज्य के पास सबसे बड़े कॉलेजों में शामिल एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में अध्यायन और शोध का अच्छा अनुभव है।
दोनों प्राध्यापक मानते हैं कि विश्वविद्यालय में क्लास से लेकर शोध कार्य का जिम्मा भी उठाना है। साम्य के साथ इसे अंजाम देने की पूरी तैयारियां हैं। मैन पावर समेत अन्य जरूरी संसाधन समय के साथ जुटते रहेंगे। फिलहाल इतिहास विभाग की नींव रखने का काम किया जाए और इसे शुरू कर दिया गया है।