गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी की शिक्षिका को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
पौड़ी। गवर्नमेंट हाई स्कूल बुरांसी में तैनात शिक्षिका को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ने स्कूल के साथी शिक्षकों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनको राजकीय सेवा से निव्ृत्त जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
स्कूल शिक्षिका श्रीमती रेनू बिष्ट ने राजकीय सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। गुरूवार को स्कूल के प्रिंसिपल विभोर कुमार भटट के नेतृत्व में साथी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर साथी शिक्षकों ने उनके कार्यों की सराहना की। साथ ही सेवानिवृत्त जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
वर्ष 1997 में शिक्षा विभाग में शिक्षिका के रूप में सेवा शुरू करने वाली रेनू घिल्डियाल विभिन्न स्कूलों में तैनात रही। प्रत्येक स्कूल में उनकी अच्छी शिक्षिका की छवि रही। जूनियर शिक्षकों के लिए वो हमेशा प्रेरणा का काम करती रही।
इस मौके पर श्रीमती रेनू बिष्ट ने कहा कि राजकीय सेवा में उन्हें हमेशा अच्छे और कार्य के प्रति निष्ठावान साथी मिले। इससे उन्हें आगे बढ़ने और अपना कार्य अच्छे से करने की प्रेरणा मिली। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रिंसिपल विभोर कुमार भटट, मदनपाल, पंकज रावत, विकास भटट, प्रीतम बिष्ट, सचिन पटेल, विमल चौधरी, राजेश गुसाईं, कुलदीप सिंह, मीना ध्यानी आदि मौजूद थे। संचालन ओपी थपलियाल ने किया।