उच्च शिक्षाः सुगम में अधूरी रिक्तियों की जानकारी से दुर्गम के प्राध्यापक परेशान
देहरादून। उच्च शिक्षा के गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों में प्राध्यापकों के स्थानांतरण को चल रही कवायद में रिक्तियों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई कॉलेजों में विभिन्न विषयों की संभावित रिक्त का जिक्र नहीं है।
करीब तीन साल बाद तबादलों की बन रही सूरत वर्षों से दुर्गम में काम कर रहे प्राध्यापकों को फील गुड नहीं हो रहा है। वजह विभाग की साइट पर सुगम के कई कॉलेजों में विभिन्न विषयों की संभावित रिक्ति का जिक्र नहीं है।
दुर्गम के प्राध्यापकों के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक वर्षों से सुगम के कॉलेजों में जमे कुछ प्राध्यापकों से संबंधित विषय को संभावित रिक्ति तक में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में दुर्गम में तैनात प्राध्यापक तबादले के लिए कैसे आवेदन करेगा।
इसके अलावा खामियों से संबंधित तमाम अन्य दावे भी हो रहें हैं। हालांकि विभाग किसी भी प्रकार की खामी से साफ इनकार कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप कुमार शर्मा का कहना कि तबादले के लिए शुरू हुई प्रक्रिया एक्ट में दी गई व्यवस्थाओं के अक्षरशः पालन के साथ सुनिश्चित की जा रही है। इसमें किसी को किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए।