शिक्षिका सुनीता पंवार को साउथ एशिया आइडल वुमन अचीवर्स अवार्ड
तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। नरेंद्र महिला विद्यालय इंटर कॉलेज, भागीरथी पुरम, नई टिहरी की गृह विज्ञान की प्रवक्ता सुनीता पंवार को साउथ एशिया आइडल वुमन अचीवर्स अवार्ड 2023 से नवाजा गया। उन्हें उक्त सम्मान शिक्षण, लेखन और पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्योंं के लिए दिया गया।
शिक्षिका सुनीता पंवार शिक्षण, लेखन के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय हैं। बालिका शिक्षा/ जागरूकता के क्षेत्र में भी उनके स्तर से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों को विभिन्न स्तरों पर सराहा गया है।
इससे समाज लाभान्वित हो रहा है। उक्त उल्लेखनीय कार्यों के लिए गोपाल कृष्ण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर ने उन्हें साउथ एशिया आइडल वुेन अचीवर्स अवाड 2023 से नवाजा।
शिक्षिका सुनीता पंवार को मिले सम्म्मान से स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं में भी खुशी का माहौल है।