गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर का एनएसएस शिविर शुरू
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर का सात दिवसीय विशेष शिविर का टिकुलेश्वर महादेव मंदिर, सुद्दोवाला में शुभारंभ हो गया।
सोमवार को कॉलेज के प्रोफेसर आरएम पटेल ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के महत्व के बारे में जानकारी दी और बताया कि स्वयंसेवी जब कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करता है तो उसे अपने सामाजिक विकास करने का पहला मंच एनएसएस के बैनर तले मिलता है।
प्रोफेसर कुलदीप सिंह रावत द्वारा एनएसएस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया गया और साथ ही साथ स्वयंसेवकों को निष्ठापूर्वक एवं अनुशासन में रहने का मूल मंत्र दिया गया उन्होंने कहा कि जब स्वयंसेवी अनुशासन में रहेगा तभी वह एनएसएस के महत्व को समझ पाएगा। इसलिए प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपने सर्वांगीण विकास के लिए एनएसएस के इस विशेष शिविर का लाभ उठाना चाहिए।
गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ रेनू गौतम ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र छात्रा को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर स्वयंसेवी के रूप में मिलता है जिसमें स्वयंसेवी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने के लिए आगे बढ़ने का प्रयत्न करता है इसलिए स्वयंसेवी को अनुशासन में रहकर समस्त गतिविधियों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।
उद्घाटन सत्र के अंत में डॉ. सुनैना रावत विभाग प्रभारी अंग्रेजी ने छात्र छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं एनएसएस के प्रतीक चिन्ह के प्रत्येक भाग एवं रंगों के बारे में जानकारी दी और कहा कि एनएसएस का प्रतीक चिन्ह हमें बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा और एक सजग प्रहरी होने की शिक्षा देता है ।
उन्होंने कहा कि एनएसएस का जो आदर्श वाक्य है मै नहीं आप का अर्थ बताते हुए समुदाय विशेष में एक जिम्मेदार नागरिक की एवं स्वयंसेवी की भूमिका निभाने का आह्वान किया।
अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल द्वारा समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उद्घाटन सत्र समाप्ति के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी के साथ सभी स्वयंसेवकों ने अपने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा तैयार की। प्रथम दिवस का समापन राष्ट्रीय सेवा के लिए शपथ लेकर किया गया।