नरेंद्रनगर विधानसभा में सुबोध उनियाल का काम बोलता है
मुनिकीरेती। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बेहतरी के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की।
शुक्रवार को लगातार बारिश के बीच भी भाजपा कार्यकर्ता उत्साह के साथ जनसंपर्क में जुटे रहे। कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट करने अपील की। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हुए कार्यों को भी गिनाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्कूली/उच्च शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पुल, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में किए गए कार्यों को भी जनता के बीच रखा। बताया कि कैसे विकास के पायदान पर नरेंद्रनगर विधानसभा अव्वल है।