सात फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिक्षक चुनाव में भी और स्कूल में भी

देहरादून। राज्य के सभी स्कूल सात फरवरी से विधिवत खुलेंगे। इसके लिए शासन ने गाइड लाइन जारी कर दी है। स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित होंगे। बड़ी संख्या में शिक्षकों के चुनाव डयूटी में होने से सात फरवरी से स्कूल कैसे पूरी तरह से खुल सकेंगे ये देखने वाली बात होगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को बंद कर दिया गया था। 31 जनवरी से 10-12 कक्षा के लिए स्कूलों को खोल दिया गया था। अब कक्षा एक-12 वीं तक के सभी स्कूल सात फरवरी से विधिवत खुल जाएंगे।
मुख्य सचिव एसएस संधु के निर्देश के बाद स्कूली शिक्षा के सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम ने स्कूलों को खोलने हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें स्कूलों का संचालन हाइब्रिड मोड में करने के निर्देश दिए गए हैं। यानि छात्र स्कूल न आएं तो उन्हें शिक्षक को स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन पढ़ाना होगा।
इसके अलावा कोविड एप्रोप्रिएट बिहैवियर हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि अधिकांश शिक्षक चुनाव डयूटी पर हैं। ऐसे में स्कूल सात फरवरी से कैसे खुलेंगे ये देखने वाली बात होगी।
नौ फरवरी तक चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण होने हैं। 11 फरवरी से शिक्षकों को चुनाव डयूटी हेतु जिला मुख्यालय पहुंचना है। इसको लेकर शिक्षकों का लगतार मूवमेंट रहेगा।