कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने की प्रशासन से शिकायत
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला और कांग्रेस संगठन के नाम पर चंदा वसूलने की सूचना मिलने पर प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रकार की सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ लोग उनके और संगठन के नाम से स्थानीय जनता से चंदा मांगा जा रहे हैं। ऐसा कर उक्त लोग उनका नाम खराब कर रहे हैं।
रमोला ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी है। उन्होंने इसे अपराध बताते हुए प्रशासन से संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रमोला ने लोगों से अपील की कि कोई भी मेरे और मेरे संगठन के नाम से चंदा मांगने की कोशिश करें तो उसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करें।