नरेंद्रनगर से ही चुनाव लड़ेंगे सुबोध उनियाल
ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपनी परंपरागत सीट नरेंद्रनगर से ही चुनाव लड़ेगे। हाल फिलहाल भाजपा किसी भी विधायक को इधर-उधर शिफ्ट नहीं करने जा रही है।
डोईवाला से निवर्तमान विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव मैदान से हटने के बाद ऋषिकेश, डोईवाला और नरेंद्रनगर विधानसभा को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उक्त तीनों सीटों पर कुछ बदलाव करना चाहती है।
मौजूदा विधायकों इधर-उधर शिफ्टिंग की बात हो रही है। इस खबर को पुख्ता साबित करने के लिए नेताओं की मुलाकात और मूवमेंट को आधार बनाया जा रहा है। सच ये है कि हाल फिलहाल भाजपा में ऐसा कोई विचार ही नहीं है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल अपनी परंपरागत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उनको लेकर सर्वे से लेकर पर्यवेक्षक तक की रिपोर्ट इसी विधानसभा से संबंधित है। यही नहीं भाजपा र्पार्लयामेंट बोर्ड तक में भी उनका नरेंद्रनगर के साथ ही है।
ऐसे में ऋषिकेश, डोईवाला और नरेंद्रनगर विधानसभा को लेकर लगाए जा रहे कयासों में फिलहाल कोई दम नजर नहीं आ रहा है। कुछ ही घंटों के बाद ये स्पष्ट भी हो जाएगा।