कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जीआईसी तपोवन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत की

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय इंटर कालेज, तपोवन में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने अपने अनुभव छात्र/छात्राओं से साझा किए और जीवन में लक्ष्य को ऊंचा रखने का सुझाव दिया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के छात्र/छात्रा, शिक्षक और अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से लाइव रहे। इसी क्रम में राज्य के स्कूलों में भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय इंटर कालेज, तपोवन में वन एवं तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने छात्र/छात्राओं से अनुभव साझा किए। परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के टिप्स दिए। कहा कि जीवन में लक्ष्य को हमेशा ऊंचा रखें और इसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करते रहें। इस अवसर पर विद्यालय के लिए फर्नीचर एवं कम्प्यूटर के लिए 10 लाख की घोषणा की।
कार्यक्रम में आंमंत्रित विशिष्ट अतिथि मुनिकीरेती के पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सीईओ ललित मोहन चमोला, बीईओ ओपी वर्मा, प्रिंसिपल विनोद कुमार बघेल, पूरण धमांदा, रविन्द्र सिंह भण्डारी, श्रीमती सरोज कोठारी प्रतिनिधि विधायक विधानसभा नरेन्द्रनगर, श्रीमती गीता देवी अध्यक्ष एस0 एम0 सी0 रा0 इ0 का0 तपोवन, श्री महेन्द्र सिंह राणा, रघुबीर कठैत श्रीमती अर्चना चौहान वार्ड मेम्बर, श्रीमती कविता कण्डवाल, राजेन्द्र सिंह रावत सभासद, जगदीश कण्डारी, हरी सिंह रावत, राजेश ग्वाड़ी, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।