जीजीआईसी ज्वालापुर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू

तीर्थ चेतना न्यूज
हरिद्वार। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया।
शुक्रवार को बतौर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक एसपी खाली और विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय पार्ष राजेंद्र कटारिया, पिं्रसिपल पूनम राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा के निदेशक एसपी खाली ने कहा कि एनएसएस छात्राओं के लिए समाज के बारे में सीखने का मंच है।
शिविर के अनुभव जीवन में काम आते हैं। विशिष्ट अतिथि पार्षद राजेंद्र कटारिया ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल पूनम राणा ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्राओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिल रही है। उन्होंने अतिथियों को आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम अधिकारी बसंती ने सात दिनों तक चलने वाले शिविर के बारे में जानकारी दी। पहले दिन स्वयं सेवियों नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कारयुक्त उत्तराखंड पर शानदार नाटिका प्रस्तुत की।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 श्रीमती सरिता चंदोला, सीमा गुसाई द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद देकर के अभियान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति में स्वयंसेवकों जिया, कावेरी ,अंजलि, लाइबा ,अंशु ,खुशी, देविका, यासमीन, द्वारा की गई।