डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पीएम की परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पीएम की परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के छात्र/ शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुडे़।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद किया। गुमानीवाला ऋषिकेश स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के 650 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।

इस दौरान पीएम ने छात्रों से कहा कि आपको भले कुछ विषय मुश्किल लगते हों, ये आपके जीवन में कोई कमी नहीं है। आप बस ये बात ध्यान रखिए कि मुश्किल लगने वाले विषयों की पढ़ाई से दूर मत भागिए। परीक्षा में दूसरों को न देखें कि कौन क्या कर रहा है? आपका दिमाग भटकता रहेगा।

परीक्षा में मन को पूरी तरह स्थिर रखिए, आँखें बंद करके गहरी साँस लीजिए, मन स्थिर होते ही स्मृति के अंदर पड़ी चीज साफ दिखने लगेगी। प्रतियोगिता को जीवन की सबसे बड़ी सौगात मानना चाहिए जिंदगी में प्रतियोगिता को निमंत्रण देना चाहिए। यह खुद को आगे बढ़ाने का अच्छा माध्यम है। हम अपनी समीक्षा करके खुद को बेहतर कर पाते हैं। आज अगर प्रतियोगिता ज्यादा है तो विकल्प भी ज्यादा हैं।

पढ़ाई करने का सही टाइम क्या है? इस प्रश्न के जवाब में प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि पहले खुद में आदत डालें कि हमने जिस चीज में आज समय दिया उसका आउटकम मुझे मिला या नहीं। अपने टाइम टेबल में हमें जो कम पसंद है हम उससे बचने की कोशिश करते हैं। मन चीटिंग करता है कभी-कभी हमें इस चीटिंग से बचना चाहिए जो चीज मन को पसंद है हम उसी की तरफ चले जाते हैं। जो जरूरी है उसपर चिपककर रहना चाहिए, मन चीटिंग करे तो उसे खींचकर जरूरी की तरफ ले आओ।

पढ़ने का सही टाइम रात है या दिन, यह सबके लिए अलग-अलग है। यह कंफर्ट से जुड़ा है, कंफर्ट ठीक है लेकिन उसमें जरूरी है कि आपको उस अवस्था में किए गए काम का पूरा आउटकम मिले।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए मार्गदर्शन का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरांत छात्र-छात्राओं में एक नई ऊर्जा व चेतना का प्रभाव दिखाई दिया। छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को बहुत लाभ पहुँचा है। हमारे मन में परीक्षा का जो भय था, जो मानसिक तनाव था वह काफी हद तक दूर हुआ है। आज हम अपने मन में एक नई ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं। हमने व हमारे शिक्षकों ने साल भर जो मेहनत की है उसका सुखद परिणाम हमें अवश्य प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल जी, निदेशक डॉक्टर एमसी त्रिवेदी जी, उप प्रधानाचार्य विजय उनियाल जी, शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *