गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, रायपुर के छात्र/छात्राएं सीखेंगे मशरुम उत्पादन के गुर
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मालदेवता, रायपुर के छात्र/छात्राएं मशरूम उत्पादन के गुर सीखेंगे। इसके लिए कॉलेज कॉलेज ने प्लांटिका फाउंडेशन, कृषक प्रशिक्षक केंद्र के साथ एमओयू किया।
उत्तराखंड सरकार के नवाचार योजना के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के छात्र छात्राएं मशरूम प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसमें लिए प्लांटिका फाउंडेशन तथा कृषक प्रशिक्षण केंद्र उत्तराखंड एवं राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के बीच मशरूम उत्पादन तथा ट्रैनिंग हेतु एक एएमयू साईन किया गया है।
मंगलवार को कॉलेज के 22 छात्र प्रशिक्षण हेतु रवाना हुऐ,कॉलेज के संरक्षक प्राचार्य प्रो. सतपाल सिंह साहनी, नवाचार योजना की संयोजक डा. मधु थपलियाल, डा पूजा कुकरेती, डा अरुण अग्रवाल, डा. दयाधर दिक्षित, डा एम एस पंवार, डॉ विजेंद्र लिंगवाल तथा शेखर जोशी ने ट्रेनिंग हेतु छात्र छात्राओं की रवानगी कि व प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
कॉलेज के प्राचार्य डा. सतपाल सिंह साहनी ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि छात्र आत्मनिर्भर बन सके व भविष्य में अपने रोजगार का साधन मशरूम उत्पादन को बना सकें. उत्तराखंड में मशरूम की काफी मांग है. इसलिए उन्होंने मशरूम उत्पादन को हर छात्र छात्रा तक पहुंचाने का संकल्प लिया।