श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के डा धर्मेंद्र कुमार टॉप रिसर्चर की सूची में
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर के वाणिज्य संकाय में कार्यरत एसोसिएट प्रो. डॉ धर्मेंद्र कुमार को टॉप रिसर्चर की सूची में स्थान मिला है। उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल हैं।
हाल ही मैं फॉक्सक्ल्यूस ने टॉप 100 प्रोफेसर, टीचर्स, ऑथर्स और रिसर्चर की सूची जारी की है। इसमें श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. डॉ धर्मेंद्र कुमार को टॉप रिसर्चर की सूची में शामिल किया गया है।
उनको यह सम्मान उनके द्वारा किए गए शोध पत्रों के प्रकाशन के लिए दिया गया है। गत वर्ष उन्ह बेस्ट टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ बंगलौर ने डा. धर्मेंद्र कुमार को बेस्ट रिसर्चर के अवार्ड से सम्मानित किया।