गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी श्रीमद भगवद गीता
अहमदाबाद। नए शिक्षा सत्र से गुजरात के स्कूलों के छात्र गीता का सार जान सकेंगे। उन्हें स्कूल में श्रीमदभगवद गीता पढ़ाई जाएगी। सरकार के स्तर से इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जी हां, गुजरात की भाजपा सरकार ने इसका ऐलान किया है। नई शिक्षा नीति को फॉलो करते हुए गुजरात सरकार ने स्कूली शिक्षा के पाठयक्रम में श्रीमदभगवद गीता को शामिल किया है। इसमें प्राचीन और आधुनिक ज्ञान/विज्ञान को स्कूली पाठयक्रम में शामिल करने की बात कही गई है। बहरहाल, राज्य में नए शिक्षा सत्र 2022-23 से इसकी शुरूआत होगी।
कक्षा छह से 12 के छात्र-छात्राओं को स्कूल में गीता का महत्व और सिद्धांत पढ़ाए जाएंगे। राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री जीतूभाई वाघाणी ने विधानसभा में इसका ऐलान किया। सरकार स्कूलों को इससे संबंधित किताबें, ऑडियो-वीडिया, सीडी जैसे अध्ययन सामग्री मुहैया कराएगी।