श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बिठाई एक और जांच
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो सहायक परीक्षा नियंत्रक के पदों पर हुई नियुक्तियों की जांच बिठाई है। पूर्व न्यायधीश की अध्यक्षता वाली कमेटी को जांच सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ं एक सहायक परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ अनुशासन के मामले में जांच बिठा चुका है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति के मामले में जांच बिठा दी है।
सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति केडी शाह की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यों वाली कमेटी नियुक्ति से पूर्व संबंधित सहायक परीक्षा नियंत्रकों द्वारा जमा कराए गए प्रमाण पत्र और विश्वविद्यालय के तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका की जांच करेगी।
ये बात सामने आ रही है कि नियुक्ति के वक्त भी इसको लेकर विश्वविद्यालय और राजभवन को शिकायत की गई थी।