रवि सैनी ऋषिकेश के नए कोतवाल
ऋषिकेश। रवि सैनी ऋषिकेश के नए कोतवाल होंगे। इसके अलावा छह अन्य पुलिस इंस्पेक्टर को इधर-उधर किया गया है। सभी के आज-कल में नई तैनाती पर ज्वाइन करने की उम्मीद हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में दीर्घ ठहराव के कारण गत दिनों बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया गथा। इसकी क्रम में देहरादून जिले में सात पुलिस इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारी मिली है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रवि सैनी को ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात कैलाश चंद्र भटट, कोतवाल शहर कोतवाली, शंकर सिंह बिष्ट को कैंट, रविंद्र शाह को विकासनगर, प्रदीप बिष्ट को विकासनगर से पुलिस लाइन, रविंद्र यादव पटेलनगर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। केआर पांडे ने एसओजी के नए प्रभारी होंगे।