अंग्रेजी विभाग कराएगा छात्रों को लैंग्वेज का फील गुड

अंग्रेजी विभाग कराएगा छात्रों  को लैंग्वेज का फील गुड
Spread the love

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का ऋषिकेश परिसर आकार ले रहा है। विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। विभिन्न विभागों में नियुक्त प्राध्यापकों में कुछ खास करने का जज्बा साफ दिखता है।
हिन्दी न्यूज पोर्टल www.tirthchetna.com विश्वविद्यालय की बेहतरी को टीम यूनिवर्सिटी के प्रयासों में साथ है। पोर्टल विभिन्न विभागों की तैयारी, चुनौती और लक्ष्य को लेकर प्राध्यापकों से बातचीत का अभियान चला रहा है।

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में टीम यूनिवर्सिटी का अंग्रेजी विभाग  छात्रों को लैंग्वेज का फील गुड कराने को तैयार है।

विभागध्यक्ष प्रो. हेमंत कुमार शुक्ला के नेतृत्व में डा. प्रमोद कुकरेती और डा. पारूल मिश्रा आंग्ला भाषा विषय की बेहतर पढ़ाई का खाका तैयार कर चुके हैं। कक्षा कक्ष में विषयगत/पाठयक्रम पर जोर होगा तो कक्षा से इत्तर अंग्रेजी में बेहतर कम्यूनिकेशन पर फोकस किया जाएगा।

इसके लिए तीनों प्राध्यापकों ने कम्यूनिकेशन स्किल में छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय की हरी झंडी मिलते ही कम्यूनिकेशन का कोर्स शुरू हो जाएगा। तीनों प्रध्यापकों के टीम वर्क और विभाग की मजबूती नींव रखने का कमिटमेंट बातचीत में साफ झलकता है।

तीनों एक स्वर में वी शेल ओवरकम पर भरोसा रखते हैं। इसके लिए बनाए गए प्लान को एक्ज्यूक्यूट करने की उत्सुक्ता भी है। क्लास में इसके लिए माहौल तैयार किया जाने लगा है।

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, तलवाड़ी और एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी में सेवा दे चुके विभागाध्यक्ष प्रो. हेमंत कुमार शुक्ला मानते हैं कि बेहतर परिसर के लिए शुरूआत 10 साल हर स्तर पर कड़ी मेहनत की दरकार है। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *