बगैर कुलपति का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय
ऋषिकेश। राज्य का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय फिलहाल बगैर कुलपति के चल रहा है। माना जा रहा है कि राजभवन जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार किसी दूसरी विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंप सकता है।
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यकाल 30 नवंबर को संपन्न हो गया। वो विश्वविद्यालय से विदा भी हो चुके हैं। मगर, अभी तक राजभवन ने विश्वविद्यालय के लिए इस पद पर कोई व्यवस्था नहीं बनाई। परिणाम तीन दिनों से विश्वविद्यालय बगैर कुलपति के चल रहा है।
पूर्णकालिक कुलपति हेतु चयन प्रक्रिया गतिमान है। बताया जा रहा है कि इसम समय लग सकता है। ऐसे में संभव है कि कुलाधिपति श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार राज्य के किसी दूसरे विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंप सकते हैं।
कुछ नामों को लेकर चर्चाएं भी हो रही हैं और कयास भी लगाए जा रहे हैं।