अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने राजभवन जा रहे अनशनकारियों की पुलिस के साथ झड़प, हिरासात में
अनशनकारियों की पुलिस से झड़क, हिरासत में लिए गए
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश/देहरादून। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चल रहा धरना/अनशन की आवाज अब स्वयं चलकर राजभवन तक पहुंच गई। पांच अनशकारियों को राजभवन की ओर बढ़ते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि युवा न्यास संघर्ष समिति के बैनर तले अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ऋषिकेश में 51/16 दिनों से धरना/अनशन चल रहा है। इस पर सरकार के स्तर से गौर न होने से नाराज आंदोलनकारी स्वयं ही शनिवार को इस अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की आवाज लेकर राजभवन जा पहुंचे।
दरअसल, मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर होने की वजह से आंदोलनकारियों ने अपनी बात राज्यपाल के सामने रखने का निर्णय लिया और राजभवन की ओर बढ़ गई।
इसकी भनक लगते ही पुलिस ने राजभवन की ओर बढ़ते पांच अनशनकारी जयेंद्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेंद्र पाठी, भाजपा किसान मोर्चो के मंडल अध्यक्ष यशवंत रावत और सूरज कुकरेती को राजभवन के बाहर से हिरासत में ले लिया। इस दौरान अनशनकारियों की पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई।
अनशनकारियों का कहना था कि सरकार सुन नहीं रही है। पुलिस का हाल ये है कि वो राजभवन के पास से भी खदेड़ रही है। ऐसे में राज्यपाल से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने का अनुरोध करना चाहते हैं। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। बहरहाल, आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर कैंट थाने ले जाया गया है।