श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जून से
ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जून से शुरू होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम कॉलेजों को भेज दिया गया है। विश्वविद्यालय के स्तर पर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शनिवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक परीक्षाएं 16 जून से शुरू होंगी और 11 जुलाई तक चलेंगी।
पीजी कक्षाओं की परीक्षा तिथि अलग से घोषित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट ने इसकी पुष्टि की। बताया कि विश्वविद्यालय के स्तर पर परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा कार्यक्रम सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है।