गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगरः निबंध में गायत्री और काव्य पाठ में शिवानी प्रथम
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर के हिंदी विभाग के विभागीय परिषद के तहत हुई शैक्षणिक प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हो गए। निबंध लेखन में गायत्री चमोली, काव्य पाठ शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हिंदी विभागीय परिषद के बैनर तले आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। विभाग प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार नौटियाल ने बताया कि कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं काव्य पाठ का आयोजन प्रतियोगी श्रेणी में किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ उमेश चंद्र मैठाणी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इस प्रकार के गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डाला। निबंध लेखन प्रतियोगिता में गायत्री चमोली, आशुतोष नेगी, अर्चना थपलियाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
काव्य पाठ में शिवानी प्रथम, दिनेश गुसाई द्वितीय और आशुतोष नेगी तृतीय रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमित कुमार ने प्रथम, अर्चना थपलियाल ने द्वितीय तथा प्रिया धमान्दा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ राजपाल रावत, डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ राकेश कुमार नौटियाल, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल के साथ छात्र छात्राएं व अन्य जन उपस्थित रहे।