प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी पांचवीं बार बनें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के मंडलीय अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ( शिक्षा विभाग) गढ़वाल मंडल का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन में शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा और उचित मंच पर रखने पर जोर दिया गया। इस मौके पर प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी को पांचवी बार संघ का मंडलीय अध्यक्ष चुना गया।
शनिवार को जीजीआईसी लक्खीबाग में हुए द्विवार्षिक अधिवेशन को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर और मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत और संघ के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षा निदेशक कुंवर ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की मांग को लेकर विभाग गंभीर है।
उन्होंने मांगों पर गौर करने का भरोसा दिया। मंडलीय अपर निदेशक बीएस रावत ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कनिष्ठ सहायक के पद हेतु जल्द ही सूची जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर सर्वसम्मति से मंडलीय कार्यकारिणी के तीन पदों पर चुनाव हुआ।
इसमें प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी को लगातार पांचवीं बार मंडलीय अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा तोता राम रतूड़ी को मंत्री, रजनी चमोली और त्रिलोकी लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की बेहतरी के लिए काम करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर मुकेश बहुगुणा, रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रदीप घिल्डियाल, दिनेश सिंह, ईश्वरी दत्त पांडे, गीताराम नवानी, सरिता पंवार, दिनेश पंवार, भगवान सिंह, सुरेंद्र सिंह पंचोला आदि मौजूद थे।