श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के प्राध्यापकों को पड़े वेतन की लाले

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस के प्राध्यापकों को वेतन के लाले पड़ गए। प्राध्यापकों को दो माह से वेतन नहीं मिल सका है।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश कैंपस में तैनात प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिल सका। इसकी वजह बजट की प्रोब्लम बताई जा रही हैं। वेतन न मिलने को लेकर तमाम अन्य प्रकार की कानाफूसी भी खूब हो रही है।
बहरहाल, दो माह से वेतन न मिलने से शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों पर आर्थिक परेशानियां बढ़ रही हैं। प्राध्यापक आलाधिकारियों तक वेतन प्रकरण को पहुंचा चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले को विश्वविद्यालय ने शासन के सम्मुख रख भी दिया है।
उम्मीद है कि शासन से जल्द वेतन हेतु बजट उपलब्ध हो जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट ने माना कि प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिला। इसकी वजह शासन से बजट उपलब्ध न होना है।
इस मामले को शासन में रखा गया है। उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर वेतन संबंधित मामला सुलझ जाएगा।