श्री केदारनाथ के कपाट खुले, हजारों श्रृद्धालुओं ने किए दर्शन
श्री केदारनाथ धाम। परंपरागत पूजा अर्चना के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत हजारों श्रृद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शुक्रवार प्रातः 6.25 बजे ग्रीष्मकाल के लिए भगावान केदार नाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं। इसके लिए तड़के ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। केदारनाथ धाम के पुजारी टी गंगाधर लिंग के नेत्त्व में जरूरी प्रक्रिया शुरू की गई।
क्षेत्रपाल श्री भकुंठ भैरव के आहवान के के साथ निर्धारित समय पर कपाट खोल दिए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहला रूद्राभिषेक किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत देश विदेश से पहुंचे हजारों श्रृद्धालु गवाह बनें।
बाबा केदार के दर्शन के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मंडलायुक्त सुशील कुमार, डीएम मयूर दीक्षित, समिति के सीईओ बीडी सिंह आदि मौजूद रहे।