श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के वेतन हेतु पांच करोड़ स्वीकृत
ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन के लिए शासन ने राज्य आकस्मिकता निधि से पांच करोड़ 26 लाख 67 हजार स्वीकृत किए हैं। उम्मीद है कि अब प्राध्यापकों और अन्य कर्मियों को जल्द वेतन मिल जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में तैनात प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को करीब चार माह से वेतन नहीं मिला। लंबे समय से इसको लेकर विश्वविद्यालय और शासन के बीच पत्राचार चल रहा था।
आखिरकार शासन ने राज्य आकस्मिकता निधि से पांच करोड़ 26 लाख 67 हजार स्वीकृत किए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वेतन प्राध्यापकों और अन्य कर्मियों के खाते में आ जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव केआर भटट ने इसकी पुष्टि की। परिसर के प्रिंसिपल प्रो. जीके धींगड़ा ने इसकी पुष्टि की।