प्रो. सुनील नौटियाल बनें जीबीपीएनआईएचई के निदेशक

देहरादून। प्रो सुनील नौटियाल गोविंद बल्लभ पंत नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन एनवायरमेंट (जीबीपीएनआईएचइ)र्, अल्मोड़ा के नए निदेशक होंगे। वो जल्द ही इस पद को संभालेंगे।
देश के चोटी के वैज्ञानिकों में शामिल डा. सुनील नौटियाल वर्तमान में सोशियल एंड इकोनोमिक चेंज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। गोविंद बल्लभ पंत नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ हिमालयन एनवायरमेंट (जीबीपीएनआईएचइ)र्, अल्मोड़ा के नए निदेशक की नियुक्ति को तय कमेटी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है।
डा. सुनील नौटियाल मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के पुना़ड़ के हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा रूद्रप्रयाग और एमएससी बॉटनी गढ़वाल विश्वविद्यालय के श्रीनगर परिसर से की। डा. नौटियाल पीएचडी जीबीपीएनआईएचई से की और आज उसके निदेशक नियुक्त हुए हैं।
हिन्दी न्यूज पोर्टल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जल्द ही वो निदेशक पद पर ज्वाइन करेंगे। बेहद सौम्य स्वभाव और राज्य की बेहतरी के लिए खास करने का जज्बा रखने वाले प्रो. नौटियाल से लोगों को खासी उम्मीद हैं।