प्रो. केएल तलवाड़ समेत पांच को स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार
हल्द्वानी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ समेत पांच लोगों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को प्रदेश भर में स्पर्श गंगा दिवस की धूम रही। गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में हिमालयन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी( हर्ड्स ) द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ समेत पांच लोगों को उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्पर्श गंगा शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसमें सम्मानित होने वालों में प्रो. तलवाड़ के अलावा सृजन स्पास्टिक सोसाइटी की प्रमुख श्रीमती श्रद्धा कांडपाल, जीआईसी बरनीगाड़, उत्तरकाशी के शिक्षक सोबेंद्र सिंह, जीआईसी गोदली, पोखरी, चमोली के धन सिंह घडिया, उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आनंद सिंह उनियाल शामिल थे। पुरस्कार के रूप ग्यारह हजार रुपए का चेक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र दिया गया।
हर्ड्स संस्था द्वारा इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षिक नवाचार एवं क्रियात्मक शोध करने वाले पांच शिक्षकों का चयन किया गया था। प्रोफेसर तलवाड़ ने वर्ष 2009 में स्पर्श गंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी, कोरोनाकाल में छात्र हित के अभिनव कार्य, पर्यावरण संरक्षण पर पुस्तक एवं एनएसएस राज्य स्तरीय न्यूज लैटर संपादन एवं स्वैच्छिक रक्तदान आदि उल्लेखनीय कार्य किये हैं।