गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में पीटीए का गठन

उत्तरकाशी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तराकाशी में अभिभावक एवं अध्यापक एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें पृथ्वी दत्त नैथानी को अध्यक्ष और डा. दिवाकर बौद्व को सचिव चुना गया।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सविता गैरोला की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए पीटीए का गठन किया गया। इसमें पृथ्वी दत्त नैथानी, उपाध्यक्ष श्रीमती आरती नौटियाल, सचिव डॉ दिवाकर बौद्ध, सह सचिव श्रीमती चंद्रवती तथा कोषाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र दत्त पैन्युली को चुना गया।
डॉ नंदी गड़िया, डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ मनोज फोंदनी, डॉ प्रवीण भट्ट, डॉ ऋचा धीमान तथा श्री आलेन्द्र सिंह राणा को कार्यकारिणी में बतौर सदस्य शामिल किया गया। इस मौके पर अभिभावकों ने कॉलेज के छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्राध्यापकों के साथ विभिन्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया।
प्रो. सविता गैरोला ने बैठक में आए सभी अभिभावकों को महाविद्यालय द्वारा चलाई जा रही छात्र हितों की सभी योजनाओं से अवगत कराया । इस अवसर पर डॉ रुचि कुलश्रेष्ठ, डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ अनामिका छेत्री, डॉ सुनीता, डॉ सृष्टि, डॉ शिक्षा, डॉ प्रवीण, डॉ परदेव, डॉ ऋचा बधानी उपस्थित रहे ।