एसडीएम संगीता कनौजिया जीवन की जंग हारी ,एम्स में हुआ निधन

ऋषिकेश । उपजिलाधिकारी लक्सर संगीता कनौजिया जीवन की जंग हार गई। करीब चार माह पूर्व सड़क हादसे में घायल होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।
डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने के खासे प्रयास किये। बीच में लग रहा था कि वो सर्वाइव कर जाएंगी। मगर, ऐसा नहीं हुआ। एसडीएम संगीता जीवन की जंग हार गई। गुरूवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली।