प्रो. वंदना शर्मा ने संभाल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रायपुर का प्रिंसिपल पदभार

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। प्रोफेसर वंदना शर्मा ने गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर के प्रिंसिपल पद का कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने उनका स्वागत किया।
प्रो. वंदना शर्मा ने गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, रायपुर के प्रिंसिपल पद पर विधिवत कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डा. वंदना की पहचान अनुशासन प्रिय प्राध्यापक की रही है।
बतौर पिं्रसिपल उनका रिकॉर्ड कॉलेज की बेहतरी के लिए टीम वर्क को प्रोत्साहित करने का रहा है। गवर्नमेंट देवप्रयाग कॉलेज में इसकी झलक भी देखने को मिली। बहरहाल, ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पूर्व कालेज के पूर्व प्रिंसिपल स्व. सतपाल साहनी का श्रृद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर प्रिंसिपल वंदना शर्मा ने कहा कि कॉलेज की बेहतरी और पढ़ाई के माहौल के लिए टीम वर्क से काम करना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर दक्षा जोशी ने प्रोफेसर वंदना शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय को आपसे बहुत उम्मीदें हैं तथा महाविद्यालय में आपके आने से हर्ष और उत्साह का वातावरण बना है ।
स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डा दयाधर दीक्षित ने बताया कि प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने उच्च शिक्षा में अपने कार्य की शुरुआत 1981 में कोटद्वार महाविद्यालय में भूगोल के प्रवक्ता के रूप में की। विभिन्न कॉलेजों में सेवाएं देने के बाद वो मौजूदा समय में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देवप्रयाग में बतौर प्रिंसिपल तैनात थी।
डॉ दीक्षित ने बताया की यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की महाविद्यालय के प्राचार्य पद को प्रोफेसर शर्मा ने सुशोभित किया जिन्होंने उच्च शिक्षा को लगभग 41वर्ष की सफल सेवा प्रदान की । आप जुझारू व्यक्तित्व तथा स्पष्टवादिता और कर्तव्यनिष्ठा के लिये जानी जाती है।
इस अवसर पर प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ प्रोफेसर सविता वर्मा प्रोफ़ेसर कविता काला प्रोफेसर महेंद्र सिंह पवार डॉ विजेंद्र लिंगवाल डॉक्टर अनीता चौहान डॉक्टर सविता तिवारी डॉक्टर सुरेश चंद्र नौटियाल डॉक्टर डिंपल भट्ट डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ शशि बाला उनियाल डॉ रेखा चमोली सहित महाविद्यालय का समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।