जीआईसी डांगचौरा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न
कीर्तिनगर। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज, डांगचौरा में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एवम् गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। तीन दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों ने स्काउट अनुशासन सीखा।
शिविर का शुभारंभ अनुशासन की पाठशाला और स्काउट के तौर तरीकों के साथ शुरू हुआ। दूसरे दिन का शुभारम्भ योग व्यायाम, स्काउट प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार के साथ हुआ। तत्पश्चात नाश्ता करने के बाद सभी स्काउट गाइड ने कैंप क्षेत्र में साक्षरता, पर्यावरण, स्वच्छता एवम् मद्यपान निषेध पर जनचेतना रैली का आयोजन किया गया।
रैली के बाद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐतिहासिक स्थल मलेथा की गूल व वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी की मूर्ति स्थल का भ्रमण किया व जानकारियां प्राप्त की। भोजनावकाश के बाद प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया व टेंट बनाना सिखाया एवम् प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी गई।
रात्रि के कार्यकमों का विषय जनचेतना पर आधारित लोकनृत्य गीतों की प्रस्तुतियों हेतु अलग अलग टोलियों को विषय दिए गए। इस अवसर पर ब्लॉक सचिव श्रीमती अंजू रानी शर्मा, श्रीमती सुमित्रा रावत, के एस निजवाला, प्रियतम सिंह नेगी, शमशेर सिंह, नवाब अली, राहुल भट्ट, श्रीमती प्रभा दयाल, श्रीमती प्रियंका नेगी, श्रीमती मंजुलता, श्रीमती सुमन भंडारी, मनोज उनियाल, अवतार सिंह नेगी, रविन्द्र काला, शिशुपाल चौधरी, जगदीश रावत, रंजन नेगी, शैलेन्द्र तिवारी, विनोद ममगाईं सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।