उत्तराखंड में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो जून से

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के स्कूलों में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश दो जून से होगा। इस तरह से ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्र हित में पांच दिन की कटौती की गई है।
आम तौर पर राज्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 मई से शुरू होता है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश दो जून से शुरू होगा। यानि ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्र हित में पांच दिनों की कटौती की गई है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शैक्षिक सत्र पूरा न होने की वजह से ग्रीष्मकालीन अवकाश को आगे बढ़ाया गया है। 28 मई को देश के प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे। विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री की मन की बात से छात्र/छात्राएं भी लाभान्वित हों।
इसके लिए स्कूलों में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। विभागीय अधिकारियों को तैयारियों की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है।